Gwalior : मध्य प्रदेश में एक युवक को वेज बर्गर मंगाना भारी पड़ गया. उसने वेज बर्गर का ऑर्डर दिया, लेकिन जब खाना आया तो उसमें नॉनवेज निकला. इस गलती पर युवक ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत की. फोरम ने इसे सेवा में बड़ी लापरवाही माना और कंपनी को हर्जाना देने का आदेश दिया. #gwaliornews #vegburger #nonvegburger #fooddelivery #fooddeliveryapp #viralvideo #viralnews