नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने बीते बुधवार को जबलपुर में एक समोसा बनाने वाले का ठेला जेसीबी से तोड़ दिया था. हालांकि अब अधिकारी हरकत में आए हैं और समोसा बनाने वाले को नया ठेला देने का आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने बीते बुधवार को एक समोसा बनाने वाले का ठेला जेसीबी (JCB) से तोड़ दिया था. जिसके बाद NDTV की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और ये प्रश्न उठाया कि अतिक्रमण दस्ते को ठेला जब्त करने का अधिकार है या तोड़ने का. हालांकि NDTV की इस खबर के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए और समोसा बनाने वाले को नया ठेला देने का आदेश जारी किया.