Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां वनमंत्री केदार कश्यप पर मारपीट के आरोप लगे हैं. आरोप है कि लकवाग्रस्त कर्मचारी के साथ उन्होंने मारपीट की है. पीड़ित खुद इस बात को मीडिया के सामने आकर कह रहा है और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है. #ChhattisgarhNews #KedarKashyap #ForestMinister #MLA #ChhattisgarhPolitics #Controversy #AssaultAllegation #JusticeForVictim #FIRDemand #PoliticalNews