NDTV की खबर का असर, 633 चालान के साथ वसूला 2 लाख का जुर्माना

  • 1:04
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2024
NDTV मध्यप्रदेश पर 29 दिसंबर को चलाए गए ट्रैफिक रियलिटी चेक (Traffic Reality Check) के बाद अब प्रशासन एक्शन में आ रहा है. खबर दिखाने के बाद अब देवास (Dewas) यातायात विभाग ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बसों में सीट से ज्यादा यात्री बैठे ने सीट बेल्ट (Seat Belt) और (Helmet) को लेकर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 643 चालान भी काटे गए. साथ में लाखों का जुर्माना भी वसूला गया. बता दें कि NDTV ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

संबंधित वीडियो