सीधी जिले का ब्लड बैंक (Blood Bank) खाली पड़ा हुआ था, किसी भी ब्लड ग्रुप का एक भी यूनिट ब्लड बैंक में नहीं था. एनडीटीवी ने इसे प्रमुखता से दिखाया था, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शिविर लगाने का काम शुरू किया गया. संजय गांधी कॉलेज में कैंप लगने के बाद 30 यूनिट ब्लड का कनेक्शन हुआ. जिससे लोगों को ब्लड से हो रही परेशानी से कुछ हद तक निजात मिली है, वहीं अब खबर के बाद लोग स्वेच्छा से भी आकर ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर रहे हैं. एनडीटीवी की टीम ने एक बार फिर से ब्लड बैंक में जाकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आज के तारीख में 26 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में है. ब्लड डोनेट करने वाले लोगों ने एनडीटीवी को धन्यवाद दिया और साथ ही यह कहा कि जनहित के लिए यह काफी बेहतर कदम है.