Tea Garden Jashpur : जशपुर जिले का ड्रीम प्रोजेक्ट, जिसे आसाम के तर्ज पर चाय बागान के रूप में विकसित किया गया था, अब गायों के चारे का मैदान बन चुका है. इस चाय बागान का उद्देश्य जहां एक ओर चाय उत्पादन को बढ़ावा देना था, वहीं अब यह चारागाह के रूप में उपयोग हो रहा है. बता दें अब NDTV खबर के बाद संज्ञान लिया गया है. अब इस मामले में जांच होगी.