Illegal Mining News: तीन नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत के बाद पूरा गांव सहम उठा है. तीनों बहने घर से आम तोड़ने गईं थी. इस बीच एक बहन आम तोड़ने के दौरान अवैध खदान के गड्ढे में गिर गई. उसे बचाने गईं दो बहने भी गड्ढे में गिर गईं और तीनों वहीं, डूब गईं.