बुरहानपुर (Burhanpur) में ऐतिहासिक व पुरातात्विक (Historical and Archaeological) महत्व की धरोहर के पास कृषि भूमि पर कथित भूमाफियाओ (Land mafia) ने सांठगांठ कर भूमि का डायवर्जन कर व्यवसायिक निर्माण व अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) विकसित किए जाने का मामला सामने आया है. नियम के अनुसार ऐसी धरोहरो के 100 मीटर की परिधि में निर्माण वर्जित है. ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व की धऱोहर दौलत खां लोधी (Daulat Khan Lodhi) के मकबरे से सटी कृषि भूमि पर जिला प्रशासन की मिली भगत से पहले तो कृषि भूमि का डायवर्जन कर दिया गया और अब तथाकथित भूमाफिया इस परिधि में व्यवसायिक भवनों व अवैध कॉलोनियों को विकसित कर रहे हैं . शिकायत के बाद बुरहानपुर कलेक्टर ने जांच का जिम्मा एडीएम स्तर के अधिकारी को सौंप दिया है.