IIT Bhilai: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल (Governor of Chhattisgarh) रमेन डेका (Ramen Deka) ने आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) में संस्कृति, भाषा और परम्परा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कहा कि आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) की यात्रा में संस्कृति, भाषा और परम्परा केंद्र महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस केंद्र की स्थापना आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान, लुप्तप्राय भाषाओं और सतत विकास पर अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता के लिए एक अंतःविषय केंद्र के रूप में की गई है. केंद्र का मिशन छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों की भाषाई विविधता, सांस्कृतिक बहुलवाद, पारिस्थितिक ज्ञान और सामूहिक स्मृति को भारत में सामने लाना है. राज्यपाल डेका ने आगे कहा कि यह केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के साथ मिलकर एक नोडल ज्ञान केंद्र बनाने के लिए काम कर रहा है. इसमें आईआईटी भिलाई में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर एक पुस्तकालय और अत्याधुनिक संग्रहालय शामिल होगा. इस ज्ञान केंद्र को राज्य के आदिवासी समुदायों के मौखिक इतिहास और सामूहिक सांस्कृतिक यादों के भंडार के रूप में योजनाबद्ध किया गया है.