मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में प्रधानमंत्री अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम (Prime Minister Affordable Housing Scheme) के तहत मल्टी स्टोरी बिल्डिंग प्रोजेक्ट का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. यह काम साल 2016 में शुरू किया गया था. इस प्रोजेक्ट में 2.50 लाख रुपये और 3.50 लाख रुपये की लागत से ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 72 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. पीएम योजना अंतर्गत (PM scheme) बनाए ईडब्ल्यूएस के 72 फ्लैट्स की बुकिंग तीन लॉटरी सिस्टम से की गई. इन फ्लैट्स के लिए कुछ लोगों का लोन बैंक से स्वीकृत हो गया, जिसके बाद अब उनके खाते से किस्त भी कट रही है. इन आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद नगर पालिका ने लोगों को चाबी सौंपी है. जिसके बाद नगर पालिका पर सवाल उठने लगे हैं.