IED Recovered In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में साल के पहले दिन सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों की लगाई आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है. पूरा मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला के पास का है.