खबर सीहोर (Sehore) से है, जहां पीएम सम्मान निधि योजना (PM Samman Nidhi Yojana) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (PM Samman Nidhi Yojana) कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) किसानों (farmers) को संबोधित करते वक्त भावुक नजर आए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे दुनिया से जाना है. मेरे पास अब समय बहुत कम है. मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि कभी भी एक गिलास पानी भी मत पी लेना किसी बेईमान का नहीं तो छोड़ूंगा नहीं.