एमपी की सड़कों पर भारी 'बवाल', Hit And Run कानून वापस लेने की मांग

  • 5:09
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2024
हिट एंड रन ( Hit and Run) को लेकर आए नए कानून का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. मुरैना (Muraina ) के बाद सेंधवा (Sendhwa) में इस कानून के खिलाफ चालकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुस्साए ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांग को भी खुलकर बताया. ट्रक और बस ड्राइवर ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगाया.

संबंधित वीडियो