ग्वालियर के व्यस्ततम इलाके महाराज बाड़ा के पास धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. ये धागा फैक्ट्री चावड़ी बजार के पास स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के ऊपर मल्टी में लोग रहते थे. आग लगने के बाद मल्टी में रहने वाले लोगों ने घर से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं आग के दौरान घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. यहां दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. इस वजह से आग पर काबू पा लिया गया.