America Attack On Iran: ईरानी सेना का अमेरिकी हमले के बाद बड़ा बयान | Israel Iran War | BREAKING

America Attack On Iran: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अब शांति का समय है. कोई सेना ऐसा नहीं कर सकती थी. बताया जा रहा है कि ईरान पर अमेरिका के इस हमले के बाद ट्रंप आज देश के नाम संबोधन दे सकते हैं. अमेरिका ने ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट को निशाना बनाया है वो फोर्डो, नतांज और एस्फहान में हैं. #IsraelAttackIran #IranIsraelWar #Tehran #MiddleEast #MiddleEastConflict #BenjaminNetanyahu #AliKhamenei #IsraelIranTensions #IranIsraelNews #WarNew #Donald Trump

संबंधित वीडियो