छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में होली (Holi) के मौके पर सेल्फ हेल्प ग्रुप (Self Help Group) की महिलाएं इस बार पलाश, गुलाब और गेंदे के फूलों से हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) और रंग (Colour) बना रही हैं. होली के पर्व पर लोग केमिकल वाले रंगों (Chemical Colors) का इस्तेमाल करते हैं. जिसके चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी सिलसिले में जिले के पिंडरइकला गांव में महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह (Mahalaxmi Self-Help Group) की महिलाओं ने हर्बल गुलाल बना रही हैं.