GIS में लगे लाइट्स और फव्वारों की कैसे हुई चोरी?

  • 2:28
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

MP News: भोपाल के 18 प्रमुख चौराहों पर करीब 1.50 करोड़ रुपए की लागत से फाउंटेन (फव्वारे) बनाए गए थे। इन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit 2025) के दो दिवसीय आयोजन के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया था, ताकि शहर की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सकें, लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही इन फव्वारों पर लोहे की जाली लगानी पड़ी, क्योंकि चोर इन फव्वारे के नोजल को चुरा ले गए हैं. #MPNews #BhopalNews #FountainTheft #GlobalInvestorsSummit #GIS2025 #BhopalDevelopment #UrbanInfrastructure #TheftInBhopal

संबंधित वीडियो