सतना (Satna) में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के नाम पर ऐसा निर्माण किया गया है कि सड़कों की हालत 15 दिन में ही खस्ताहाल में पहुंच गई. आरोप लग रहे हैं कि मैकेनिकल इंजीनियरों की निगरानी में सिविल के काम हो रहे हैं और गैर डिग्रीधारियों के पास नक्शों को स्वीकृति देने का जिम्मा है, ऐसी स्थिति में हर काम मनमाने ढंग से हो रहा है. जिसमें जनता के टैक्स के करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं.