नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले इन दिनों बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) और आसमान से गिरते पाले नेकिसानों (Farmers) की चिंताएं बढ़ा दी हैं. एक तरफ गिरते पारे की वजह से आम जन जीवन पर इसका प्रभाव दिख रहा है, तो वही कड़ाके की ठंड की वजह से अन्नदाताओं चिंताएं बढ़ गई हैं. नर्मदापुरम जिले में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही हैं. कोहरे (Fog) और शीत लहर (Cold Wave) के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है तो वही जिले के किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. हालाकि नर्मदापुरम जिले की मुख्य पैदावार गेहूं (Wheat) और धान (Paddy) की फसल है पर कुछ किसानो ने तुअर और चने भी अपने खेतों में लगाए हैं. इस बेमौसम की बारिश और ठंड के चलते किसानों की चना और तुअर की फसल को नुकसान हो रहा है.