Hingot War : परंपरा के नाम पर खतरनाक खेल ! Indore में हिंगोट युद्ध में 5 लोग झुलसे, इलाज जारी

  • 4:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Hingot War in Indore: दीपावली के अगले दिन इंदौर के गौतमपुरा में परंपरा के नाम पर आयोजित खतरनाक हिंगोट युद्ध में 5 लोग झुलस गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया. सदियों पुरानी इस परंपरा में जलते हिंगोट (बारूद से भरे गोले) एक-दूसरे पर फेंककर दोनों दल आमने-सामने आते हैं. हर साल की तरह इस बार भी हजारों दर्शक इस रोमांचकारी खेल का आनंद लेने पहुंचे. 

संबंधित वीडियो