Heavy Rain in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) का स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते लगातार तेज बारिश हो रही है. शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते जलभराव की बड़ी समस्या सामने आई है. कटनी में भारी बारिश के चलते रेल की पटरी डूब गई है, जबकि राजधानी भोपाल में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इधर, महाकाल की नगरी उज्जैन में भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी के घाट पानी में डूब गए. बता दें कि शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, पचमढ़ी, आगर-मालवा में बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने रविवार, 28 जुलाई को प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.