Heavy Rain in MP: ओलावृष्टि और बारिश से फसल बर्बाद, अब क्या करेंगे किसान?

  • 2:37
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2024

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बेमौस बारिश (Unseasonal Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) के कारण कई जिलों में किसानों (Farmers) की फसलों (Crops) को नुकसान पहुंचा है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ (Tikamgarh), कटनी (Katni) , बैतूल (Betul), शिवपुरी (Shivpuri),अशोकनगर (Ashoknagar) में भी मौसम की मार से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. यहां जिले में किसानों की 50 प्रतिशित फसलें खराब हो गई है. जिले के किसान सरकार से लगा रहे है मुआवजे (Compensation) की गुहार.

संबंधित वीडियो