मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही अंचल में सर्दी ने सितम बहाना शुरू किया था, जो अब और भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया. वैसे तो सर्दी सभी को बेहाल कर रही है. लेकिन यह खून जमाने वाली यह सर्दी हार्ट के मरीजों की खास मुश्किलें बढ़ा रही है. इससे हार्ट के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. केवल बीते तीन दिन में तेज सर्दी के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या सौ तक पहुंच गई. बता दें, हार्ट अटैक से बचाव के लिए डॉक्टर्स ने ठंड से बचने की सलाह दी है.