मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की लापरवाही के कारण एक माता-पिता को अपनी मासूम बच्ची के इलाज के लिए कई अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी इलाज नहीं हो पा रहा है. चंदिया नगर के माहौरटोला निवासी जयकुमार के घर की हैं, जहां मासूम लाडली आसमां के बीमारी के इलाज के लिए वे लोग दरबदर भटक रहे हैं. चंदिया से लेकर उमरिया और कटनी अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद इलाज नहीं हो पा रहा है.