हार्वर्ड के 85 साल के अध्ययन से पता चला है कि खुशी का संबंध रिश्तों से है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक हालिया अध्ययन में पाया गया है कि हमारे रिश्तों की गुणवत्ता हमारी खुशी को निर्धारित करने में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। 85 वर्षों में किए गए इस अध्ययन में किशोरावस्था से लेकर बुढ़ापे तक 724 पुरुषों का अनुसरण किया गया.