Ujjain Mahakal: उज्जैन नगरी में कार्तिक माह की बैकुंठ चतुर्दशी की अर्ध रात्रि को आस्था और परंपरा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जिसे 'हरि हर मिलन' के रूप में मनाया गया. यह परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है. देर रात बाबा महाकाल (भगवान शिव) की सवारी पालकी में सवार होकर महाकाल मंदिर से पूरे लाव-लश्कर और पुलिस बैंड के साथ गोपाल मंदिर पहुंची. #UjjainMahakal #HariHarMilan #BaikunthChaturdashi #MahakalMandir #GopalMandir #Ujjain #ShivParvati #HinduTradition #Devotion #Spirituality #MadhyaPradesh #TempleFestival #ReligiousFestival #AncientTradition #CulturalHeritage