Success Story News: कहते हैं कि सफलता दौलत की मोहताज नहीं होती है. ऐसी ही एक कहानी है हरदा जिले के गांव पानतलाई निवासी शुभम गौर की. शुभम के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के बाद भी उन्होंने विषम परिस्थितियों में सफलता हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है. पहले रहटगांव में आईटीआई पास करने के बाद डेढ़ साल तक गांव में बिजली फिटिंग का काम किया.