इन दिनों युवाओं पर रील बनाने का नशा कुछ ज्यादा ही चढ़ रहा है। मंदिर, स्कूल, कॉलेज किसी भी स्थान को नहीं छोड़ा जा रहा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने क्लास रूम में ही रील बना डाली जिसमें एक छात्र की कमर में टंगी बंदूक साफ दिख रही। इसके बाद दूसरे वीडियो में अन्य छात्र दूसरे को पीटने के लिए क्लास रूम के अंदर जाते हैं जिनके हाथों में डंडे बेल्ट दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक वीडियो में एक छात्र दूसरे के ऊपर बंदूक ताने दिख रहा है।