Gwalior Witness Scam: ग्वालियर में कई कई मामलों में एक ही गवाह के होने का मामला सामने आया है। कुछ गवाह तो 100 मामलों तक में गवाह हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना कहते हैं कि पुलिस के सामने चुनौती है, वो किसे गवाह बनाएं? हमने IPC को बदल दिया। भारतीय न्याय संहिता लाए। अच्छी बात ये है कि अब गवाहों की वीडियो रिकॉर्डिंग जरूरी होने से ऐसी चीजें कम होने की उम्मीद बनी है। हम इस लाइन पर आगे बढ़ेंगे कि क्या ऐसी चीजों से भारतीय ज्यूडिशियल सिस्टम और पुलिस की संस्था पर भरोसा कम नहीं होता? #gwaliornews #gwaliorpolice #madhyapradesh #mppolice #policescam #mpgovernment