Jyotiraditya Scindia Meeting: ग्वालियर शहर में चल रही बड़ी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर परियोजना का ग्रोथ चार्ट तैयार किया जाए और काम की प्रगति नियमित रूप से मॉनिटर हो. इसके साथ ही शहर की सड़कों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने हेतु प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा. #JyotiradityaScindia #GwaliorDevelopment #ProjectMonitoring #InfrastructureMP #CMMeeting #SmartCityGwalior #MPNews #GrowthChart #ScindiaInstructions #GwaliorRoads