Gwalior News: नौ दिन में ढ़ाई कोस चलने की कहावत अब छोटी नजर आ रही है, ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ग्वालियर में आठ साल में भी आधा किलोमीटर का रेलवे पुल नही बन पाया. हजारों लोग इससे परेशान हो रहे हैं और अपनी जान जोखिम मे डाल कर रेल पटरियों से लोगों को गुजरना पड़ता है. #Gwalior #RailwayBridge #DevelopmentIssues #PublicSafety #InfrastructureDelay #GwaliorNews #TrafficProblems #RailwayOverbridge #SlowProgress