Gwalior University Scam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) आए दिन विवादों में घिरा रहता है. अब नया मामला परीक्षा सेंटरों (Exam Centers) को तय करने का सामने आया है. यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर उन निजी कॉलेजों को परीक्षा सेंटर बना दिया है, जो पहले सामूहिक नकल के मामले में बदनाम रह चुके हैं... #jiwajiuniversity #gwaliornews #mpnews #mplatestnews #mpeducationnews #education