Kanwad Yatra: ग्वालियर में सड़क हादसे में हुई चार कांवड़ियों की मौत पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है साथ ही सीएम ने मृत कावंड़ियों के परिजनोें के लिए चार चार लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है... दरअसल अल सुबह टायर फटने के बाद एक बेकाबू कार ने कांवड़ियों की टोली को रौंद दिया था.. जिसमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई थी... जबकि दो कांवड़िये घायल हुए थे जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। #kanwaryatra2025 #gwaliornewslive #breakingnews #madhyapradeshnews