ग्वालियर (Gwalior) में नर्सिंग स्टूडेंट्स (Nursing Students) ने महाराजा मानसिंह कॉलेज (Maharaja Mansingh College) में हंगामा किया क्योंकि उन्हें गलत पेपर दिए गए थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि पेपर के लिफाफे में गलती से आगे होने वाले पेपर का सेट आ गया था. बाद में छात्रों को सही पेपर दिए गए, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच पत्राचार चल रहा है कि गलत पेपर के साथ क्या किया जाएगा.