ग्वालियर (Gwalior) में भागवत कथा के लिए पधारे जगद्गुरु रामानंदाचार्य (Jagadguru Ramanandacharya ) ने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने से बचना चाहिए. साथ ही, उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को गलत बताते हुए कहा कि समाज में इसकी कोई जगह नहीं है. रामानंदाचार्य ने जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के हालिया बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, बल्कि ऐसे अपेय पदार्थों का त्याग करना चाहिए. उन्होंने समाज में महिलाओं को कुरीतियों से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने पर जोर दिया.