ग्वालियर (Gwalior) में शिवाय अपहरण केस में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार आरोपियों राहुल जिगनी और बंटी, और ग्वालियर से गिरफ्तार राहुल कंसाना को घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला और सीन रिक्रिएट किया. आरोपियों ने 3 फरवरी को शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय का अपहरण किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसी रात उसे छोड़ दिया था। पुलिस अब घायल आरोपी भोला से भी पूछताछ करेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रेकी करने के बाद अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था.