ग्वालियर में धान खरीदी के नाम पर किसानों से 7 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले में पूर्व मंडी सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है. 750 किसानों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है. आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिसे SIT ने मुरैना से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी भी चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.