MP Blood Wastage Incident: ग्वालियर के डबरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिस खून की एक-एक बूंद किसी की जान बचा सकती है, वही कई यूनिट्स खून खुलेआम कचरे के ढेर में मिले. हालत यह थी कि उन ब्लड बैग्स को स्ट्रीट डॉग्स नोंचते हुए दिखे. यह दृश्य देखकर लोगों में गुस्सा और अफसोस दोनों है. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ब्लड बैंक की व्यवस्था इतनी लापरवाह कैसे हो गई?