Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर की रहने वाली वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने पूरे भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है. अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (Under 19 Women World Cup) जीतने में भारत को अपनी बॉलिंग से मदद करने वाली ग्वालियर की वैष्णवी इस शानदार सफलता क़े बाद पहली बार जब ग्वालियर (Gwalior) पहुंची, तो उनका भव्य स्वागत किया गया.