Murar Jewelers Firing Case: ग्वालियर के मुरार में सर्राफा कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले और प्रतिष्ठानों पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ग्वालियर पुलिस क़ो बड़ी क़ामयाबी मिली है. पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर ही न सिर्फ इस सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है बल्कि पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ग्वालियर पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था हालांकि पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.