Gwalior Air Pollution:करोड़ों खर्च फिर भी Gwalior की हवा में क्यों बढ़ा जहर?, सांस लेना हुआ मुश्किल

  • 4:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

 Gwalior AQI News: ग्वालियर शहर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिस वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है । वायु गुणवत्ता सुधार के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा चुके है । बावजूद इसके शहर में उड़ती धुल लोगों के लिए परेशानी का सबब है । साल दो हज़ार तेईस चौबीस में निगम को पंद्रहवे वित्त से अट्ठाईस करोड़ रुपए मिलने थे लेकिन शहर की हवा साफ नहीं होने की वजह से ग्रांट में से इक्कीस करोड़ रुपए काट लिए गए ।  

संबंधित वीडियो