मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में बड़ा मोड़ सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर जो एफआईआर हुई है उसके मुताबिक, बीजेपी पार्षद ओम प्रकाश कुशवाहा और उनके सहयोगियों को कर्नलगंज मस्जिद के पास भड़काऊ नारेबाजी और माहौल को उग्र करने का आरोपी बनाया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी की शिकायत में कहा गया है कि जुलूस ने अनुमति का उल्लंघन किया, मदीना मस्जिद के सामने तेज डीजे बजाया.