गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा स्थित पची गाँव में प्रेम विवाह को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जब पुलिस टीम मामले को शांत कराने पहुँची, तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की आँखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया और उन पर पथराव व लाठियों से हमला किया.