GST New Rate: Car, Bike से लेकर दूध-दही तक आज से सबकुछ सस्ता, सुनिए लोगों ने क्या कहा? Ground Report

  • 28:26
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

GST 2.0 : जीएसटी की नई दरें नवरात्र के पहले दिन यानी आज से लागू हो गई हैं....अब जीएसटी के 5 फीसदी और 18 फीसदी के सिर्फ दो स्लैब ही रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ रसोई के सामान से लेकर दवाइयां, गाड़ियां, कपड़े, मकान खरीदना-बनवाना, बीमा उत्पाद और एसी-टीवी जैसे कई उत्पाद सस्ते हो गए हैं। इसके अलावा, दूध के टेट्रापैक, रोटी, खाखरा, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ीं कुछ चीजों और 33 से अधिक जीवनरक्षक दवाओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। आम आदमी तक कर राहत पहुंचे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कड़ी निगरानी कर रही हैं। #breakingnews #gstvlive #gstnewrate #madhyapradesh #ndtvmpcg #bhopalnews #chhattisgarh #mpcghindinews #indore #milk #viralvideo #latestnews #groundreport #hindinews

संबंधित वीडियो