दफ्तर में सहकर्मियों से लेकर दोस्तों तक, लोग गॉसिप करने में मशगूल रहते हैं। हालांकि, अगर किसी से पूछा जाए कि क्या उन्हें गॉसिप पसंद है, तो शायद ही कोई हामी भरे। ऐसा लगता है कि गॉसिप से लोगों की छवि खराब होती है। लेकिन कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि गॉसिप करना उतना भी बुरा नहीं है जितना समझा जाता है। इसके कई फायदे भी हैं.