MP Congress: फसल मुआवजे को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की भूख हड़ताल को आज चौथा दिन हो गया है। किसान कांग्रेस का धरना 14वें दिन भी जारी है। इस बीच आज शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा किसान न्याय यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। #DharNews #BLOSuspended #MPNews #DharCollector #ElectionCommission #MadhyaPradesh #AdministrativeAction #VoterList #BLONews #BreakingNews