Betul Sprouted Food Family : मध्य प्रदेश के बैतूल में अब से 26 साल पहले कुछ समाजसेवियों और पत्रकारों ने गरीब मरीजों, बीमारों के लिए एक योजना की शुरुआत की थी, जिसने बीते 26 सालों में लाखों मरीजों को फायदा पहुंचाता है. बैतूल के समाजसेवियों ने यहां जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले आम और खास मरीजों की सेवा के लिए अपनी समाज सेवा की खास मिसाल पेश की है. हर सुबह घड़ी की सुईया आठ बजाती है, और यहां शुरू हो जाता है सेवा का सिलसिला. यहां पिछले 26 सालों से हर सुबह लगातार किये समाजसेवी मरीजों को पोषक तत्वों से बना अंकुरित आहार वितरित कर रहे हैं. आज इस योजना को पूरे 26 साल पूरे होकर नए साल की शुरुआत के साथ इसका 27 वें साल में प्रवेश हो गया.