SMISS-AP के 5वें वार्षिक सम्मेलन में बोले Gautam Adani 'दिल से किसी चीज को चाहो तो..' | NDTV MPCG

  • 13:40
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

 

Gautam Adani SMISS-AP 5th Annual Conference: SMISS-AP के 5वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने डॉक्टर्स की अहमियत पर अपने विचार रखे. गौतम अदाणी ने कहा कि, ' ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके सामने खड़ा हूं और सबसे अच्छे भारतीय डॉक्टर्स को संबोधित कर रहा हूं. आप जो काम कर रहे हैं उसके लिए मैं आपको सैल्यूट करता हूं. आपकी मानवता आपकी काबिलियत के बारे में बताती है. ये विश्व को ताकत और मजबूती देती है. आप भले ही स्पाइन के डॉक्टर हैं पर मरीजों के लिए आप इससे भी बढ़कर हैं. आपसे ही आशा है. उन्होंने साथ ही अपने करियर की शुरुआत और दिक्कतों के बारे में जानकारी साझा की, जिसपर उन्होंने कहा कि 'अगर आप किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात आपको उस तक मिलाने का प्रयास करती है'

संबंधित वीडियो