गरियाबंद: पलायन के लिए क्यों मजबूर हुए कमार जनजाति के लोग?

  • 2:44
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2024
गरियाबंद (Gariyaband) के पहाड़ों की आमामोरा ओड पंचायत में बसी कमार जनजाति (Kamar Janjati) पलायन को मजबूर है. 700 की आबादी वाली इस जनजाति के लोगों में से अब तक 100 लोग पलायन कर चुके हैं, और इसकी वजह बनी है सिस्टम की नाकामी. पलायन कर चुकि आबादी में 10 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं तो वहीं गांव के कई घरों की रखवाली करने के लिए बुजुर्ग अकेले रहने को मजबूर हैं. ये दृश्य बताता है कि बांस से बर्तनों को बनाने जैसे कामों को बढ़ावा देने में सिस्टम नाकाम रहा है.

संबंधित वीडियो