Gariaband Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई है. इसमें जवानों ने कम से कम 10 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे नक्सलियों में एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है. इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 241 नक्सली मारे जा चुके हैं. #naxalencounter #naxalism #naxalite #naxalnews #gariyabandnaxalencounter #balakrishnan #chhattisgarhnews #chhattisgarh #gariabandencounter #chhattisgarhlive